साभार/ पणजी। गोवा सरकार सोमवार से राज्य के युवा वर्ग को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। राज्य में 16 से 30 वर्ष के युवाओं को मोबाइल पर मुफ्त इंटरनेट और टाक टाइम उपलब्ध कराया जाएगा।
लाभार्थियों द्वारा इसका दुरुपयोग करने पर सरकार यह सेवा बंद कर सकती है। राज्य सरकार अपनी यह महत्वाकांक्षी योजना केंद्र सरकार के डिजीटल इंडिया पहल के तहत लांच करने जा रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने योजना की जानकारी देते हुए कहा, ‘सोमवार को गोवा युवा संचार योजना लांच की जाएगी।
पूरे राज्य के लिए शुरू होने जा रही इस योजना के तहत एक सिम कार्ड के साथ हर महीने 100 मिनट टाक टाइम और 3 जीबी इंटरनेट डाटा मुहैया कराया जाएगा।
यह सुविधा 16 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को दी जाएगी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए निजी कंपनी के साथ करार किया है। इसका लाभ 1.25 लाख युवकों को मिलेगा। पारसेकर ने कहा कि सरकार ने एक प्रावधान भी किया है।
यदि लाभार्थी इसका गलत इस्तेमाल करेंगे तो सेवा बंद कर दी जाएगी। पिछले वर्ष जुलाई में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच डिजीटल इंडिया पहल का लक्ष्य देश को डिजीटल रूप से सक्षम समुदाय और ज्ञान संपन्न अर्थव्यस्था में बदलना है।
309 total views, 1 views today