साभार/ नई दिल्ली। दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन ग्वालियर के पास बिरला नगर स्टेशन के पास खड़ी थी। तभी ट्रेन के एक एसी कोच से आग की लपटें निकलती दिखी और देखते ही देखते पास के ही एक और बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि यह ट्रेन उस वक्त रुकी हुई थी, जिस कारण सभी यात्री मौका रहते ही नीचे उतर गए।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया, नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही ट्रेन नंबर 22416 एपी एसी एक्सप्रेस के दो एसी कोच बी6 और बी7 में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 11.45 बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन के सभी यात्री पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें सुरक्षित उतारकर बसों से ग्वालियर लाया गया है। आग लगे कोचों को ट्रेन से अलग कर आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने में चार दमकलों का उपयोग किया गया।
रेलवे बोर्ड के जनसंपर्क निदेशक वेद प्रकाश ने बताया, ‘यह आग B-7 कोच से शुरू हुई और फिर B-6 को भी अपनी चपेट में ले लिया। रेलकर्मियों ने फिलहाल छह बोगियों को अलग कर ट्रेन को ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया। हादसे के शिकार कोच में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए थे और फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’
फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। इस हादसे में ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों का सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची।
404 total views, 1 views today