संवाददाता/ मुंबई। सीआईएसएफ (CISF) की आरसीएफएल युनिट (RCFL Unit) द्वारा आरसीएफ (RCF) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उमेश वी. धात्रक के सेवा-निवृत्ति के अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सीआईएसएफ की कमांडेंट श्रीमती रुचि आनंद ने उमेश वी. धात्रक व उनकी पत्नी श्रीमती स्मिता उमेश धात्रक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने उनके सेवा-काल के दौरान किये गये कार्यों के लिए अपने विचार व्यक्त किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
प्रधान आरक्षक/ जीडी एम. के दास ने अपने विचारों को कविता के जरीये पेश किया। इस अवसर पर पूर्व सीएमडी उमेश वी. धात्रक ने समारोह शामिल सीआईएसएफ के जवानों को अपने जीवन के कठिन, कटु अनुभवों एवं प्रेरणादायी शब्दों से अवगत कराया। उन्होंने बल के जवानों को कठिन परिश्रम के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रुचि आनंद ने उन्हे सीआईएसएफ स्मृती चिन्ह भेंट किया। इसके अलावा सीआईएसएफ के रीति-रिवाजों के अनुसार गाड़ी में बैठाकर जवानों द्वारा ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ गाड़ी की रस्सी खिंचकर उन्हें विदा किया।
631 total views, 2 views today