नई दिल्ली/पटना। सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या केस में पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को हिरासत में लिया है। शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया। खबरों के अनुसार शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। शहाबुद्दीन को राजदेव रंजन हत्या मामले में दसवां आरोपी बनाया है।
इससे पहले शहाबुद्दीन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई के विशेष कोर्ट की विशेष जज अनुपम कुमारी के समक्ष पेश किया गया था। बाद में अदालत ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए सीबीआई की आठ दिन रिमांड में भेज दिया गया।
प्रमुख जांच एजेंसी मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है जबकि मोहम्मद जावेद और मोहम्मद कैफ नाम के दो आरोपी जमानत पर है। जावेद और कैफ शहाबुद्दीन के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
बता दें कि 45 से अधिक आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में तिहाड़ जेल भेज दिया था। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आगामी 9 जून को फिर से शहाबुद्दीन को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।
332 total views, 1 views today