मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म ‘मॉम’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर श्रीदेवी का पूरा परिवार उनके साथ था। पति बोनी कपूर, बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उन्हें काफी सपोर्ट करते दिखाई दिए।
बता दें की 7 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और अमृता पुरी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘मॉम’ फिल्म एक सौतेली मां और उसकी बेटी के रिश्ते पर आधारित है। अक्षय खन्ना इसमें पुलिस वाले की भूमिका में हैं जबकि नवाजुद्दीन ने श्रीदेवी के पति और सजल अली ने उनकी बेटी का किरदार निभाया है।
343 total views, 1 views today