रोमांटिक गीत ‘सुनो जाना’ के इंतज़ार में युवा पीढी

अभिनेता सलमान खान की राह पर चल पड़े जुबैर खान भी गरीब बच्चे और विधवाओं की मदद के लिए कूद पड़े हैं। इसके लिए उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके जीजेडएफ ग्रुप के बैनर तले बन रही रोमांटिक वीडियो एलबम रिलिज़ होने वाला है। दिल को छू लेने वाले इस गीत के धूनों की चर्चा अभी से युवको में होने लगी है। इस गीत को कुमुद सोनी ने लिखा है और देश गौरव ने अपनी आवाज दी है।

जबकि इसके स्क्रीनप्ले राईटर गजेंद्र, राजू जैसवाल, शिवंश पाठक और निर्देशक जोसेफ परमार है। इस गीत को जुबैर खान और अनन्या पर फिल्माया गया है। जीजेडएफ ग्रुप की डेजी स्कवेरा और रमन परमार को इस गीत से बेहद उम्मीदें हैं, क्योंकि दिल को छू लेने वाली इस गीत के बोल रोमांटिक होने के साथ-साथ लोगों को काफी लुभा रहा है।

जीजेडएफ ग्रुप के र्निमाता र्निदेशक का कहना है कि अभी से ख्याती बटोर रहे इस गीत से होने वाली आमदनी से मानव चरीटेबल ट्रस्ट के जरीय गरीब बच्चों और विधवाओं की मदद की जाएगी। लिक से हटकर फिल्माए गए इस गीत के बोल ” सुनो जाना” में एक ऐसे प्रेमी जोड़ों को दिखाया गया है जो न केवल प्यार करने का अनोखा अंदाज़ा ब्यां कर रहे हैं बल्कि एक साथ जीने और मरने की कसमें भी खा रहे हैं। इस गीत के बोल हर उम्र के लोगों को अभी से सुहाना लगने लगा है। इससे अदाजा लगाया जा रहा है कि वैलेंटाइन डे के दिन यह जोड़ी और गीत की झंकार धमाल मचाएगी।

 723 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *