ब्राईट आउटडोर कंपनी के मालिक योगेश लखानी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया है। बता दें की योगेश लखानी की कंपनी ब्राईट आउटडोर भारत में होनेवाले ज़्यादातर इवेंट्स में आउटडोर पार्टनर होते हैं। इस साल इन्हे जुहू में हुए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया है। इस अवार्ड फंक्शन में अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला और कई जानेमाने कलाकार अवार्ड लेने आये। प्रियंका चोपड़ा का अवार्ड लेने के लिए उनकी माँ मधु चोपड़ा आयीं थी।
545 total views, 1 views today