लोगों को भा रहा ‘इश्क आज कल’

इश्क आज कल वेब सीरीज (Ishq Aaj kal web series) के किरदार फराज और अमायरा (पारस कलनावत और शगुन जैसवाल) शूटिंग के दौरान नजदीक आ रहे हैं। वेब सीरीज में दोनों में प्यार हो रहा है। शूटिंग के दौरान सारे लोग एक परिवार की तरह काम करते हैं। इस सीरीज का निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। ये सीरीज ज़ी 5 पे दिखाया जा रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।


 435 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *