यरेक्टर राम गोपाल वर्मा की अगली बहुचर्चित फिल्म ‘सरकार 3’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है। सरकार फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म में सरकार यानी अमिताभ के बेटे विष्णु (के.के. मेनन) की मौत हो जाती है और इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म में दूसरे बेटे यानी शंकर (अभिषेक बच्चन) की भी मौत हो जाती है। ‘सरकार 3’ में फिल्म की कहानी अब पीछे जाती दिख रही है, जब ये किरदार यंग होते हैं। इस फिल्म में अमित साध की एंट्री होती है और फिल्म की तीसरा पार्ट आपको नागरे फैमिली के अगले चैप्टर के बारे में बता रहा, जो इस ट्रेलर में भी नज़र आया है।
अमित को भले बॉलिवुड में अच्छे मौके न मिले हों, लेकिन वह एक शानदार ऐक्टर हैं यह साबित करने का मौका ‘सरकार 3’ में जरूर मिलेगा। इस फिल्म में एक और आकर्षण होंगी और वह हैं यामी गौतम। ट्रेलर में काफी आकर्षक और फ्रेश दिख रही हैं यामी। एक झलक में जैकी श्रॉफ भी दिखे हैं, लेकिन ट्रेलर देखकर उनके बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता।
ट्रेलर काफी डार्क, आकर्षक और थ्रिल से भरपूर नज़र आ रहा। इस फिल्म में सरकार को अपने दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा और इस रोल में अमिताभ बिल्कुल छा जाने को तैयार नज़र आ रहे हैं। एंग्री मैन का टाइटल एक बार फिर उनपर बिल्कुल फिट नज़र आ रहा। दूसरे ऐक्टर जो स्क्रीन पर छाए नज़र आए, वह हैं मनोज बाजपेयी, जिनका इस ट्रेलर में करप्ट पॉलिटिकल अवतार नज़र आया है। ट्रेलर के अंत में अमिताभ कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं और उनके पास अभिषेक की तस्वीर टंगी नज़र आ रही है।
374 total views, 1 views today