17वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार रात मुंबई में हुआ। इस ऑवार्ड फंक्शन में टेलीविजन की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहीं। बतौर चीफ गेस्ट स्मृति ने अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत की।
इस समारोह में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए। टीवी इंडस्ट्री की कई चर्चित एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार पर उतरीं। रेड कारपेट पर टीवी शो ‘बेहद’ की अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, ‘नागिन’ की एक्ट्रेस मौनी राय, रश्मि देसाई, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, देबिना बनर्जी मौजूद रहीं और अपने स्टाइलिश गेटअप से मीडिया का अटेंशन बटोरा।
टीवी अभिनेता ITA अवॉर्ड्स में अपने पार्टनर या को-स्टार के साथ पहुंचे। आमिर अली पत्नि संजीदा के साथ दिखे। रोहन मेहरा गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ नजर आए। अर्जुन बिजलानी ‘इश्क में मर जावां’ शो की को-एक्ट्रेस अलिषा पनवार के साथ मौजूद रहे। ऋत्विक धनजानी आशा नेगी के साथ नजर आए। बता दें, ITA अवॉर्ड्स में जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की। नकुल मेहता और विवियन दसेना बेस्ट एक्टर चुने गए। जबकि ‘इश्कबाज’ बेस्ट शो बना।
452 total views, 1 views today