अब बॉलीवुड फिल्म पेनाल्टी में दिखाएंगी जलवा
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुप्रिया परमार (Anupriya parmar) अपने जोशीले अभिनय और अंदाज के दम पर बॉलीवुड में इंट्री कर रही हैं। अनुप्रिया की पहली हिंदी फिल्म पेनाल्टी (Penalty) 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनका नाम कोमल है, जी हां, आप गलतफहमी में न रहें ‘पेनाल्टी’ यानी दंड नहीं बल्कि एक फुटबॉलर पर आधारित फिल्म है, जो आम लोगों के साथ-साथ फुटबॉल प्रेमियों की धड़कने तेज कर देगी।
शुभम सिंह के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ”पेनाल्टी” (Penalty) फुटबाल और गोलपोस्ट की दूरी को कुछ इस तरह दर्शाया है कि फुटबॉलर भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इन्हीं कारणों से खेल प्रेमियों के साथ-साथ फुटबॉल के खिलाड़ी भी इस फिल्म के रिलिज होने का इंतजार कर रहे हैं। फुटबॉल और फुटबॉल ग्राउंड पर बनी फिल्म ”पेनल्टी”को देखने के लिए दर्शक उतावले हो रहे हैं, चूंकि ”पेनाल्टी” (Penalty) देखने वालों की तादाद बेशुमार है।
बहरहाल इस फिल्म के र्निमाता निलेश साखिया हैं और इस फिल्म में के. के मेनोन, मनजोत सिंह, शशांक अरोरा और अनुप्रिया परमार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म में सिद्धांत माधव की म्यूजिक बेमिसाल है।
बॉलीवुड की फिल्म ”पेनाल्टी” (Penalty) में अनुप्रिया परमार (Anupriya parmar) की अदाकारी बेमिसाल है। उनका किरदार बतौर कॉलेज स्टुडेंट है जो अपनी सहेली के साथ अपने फुटबॉलर दोस्त को इंकरेज करती है। इस फिल्म के हर मोड़ पर अनुप्रिया ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवा दिया है। बॉलीवुड में इंट्री से पहले अनुप्रिया परमार ने सोनी टीवी पर मेरे साई, स्टार प्लस पर जाना न दिल से दूर और जी टीवी पर कबूल है कर चुकी हैं।
1,998 total views, 1 views today