बहुत काम लोगो को ये पता होगा की सबसे सफल फिल्म बाहुबली में एक टीवी कलाकार का भी प्रमुख योगदान है। एक खबर के अनुसार, हिंदी में बाहुबली की दमदार आवाज किसी और की नहीं शरद केलकर की है। शरद ने फिल्म में प्रभास के संवादों की डबिंग की है।
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शरद ने कहा कि कोई भी इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं था कि मैंने अमरेंद्र बाहुबली के लिए डबिंग की है। खुद करन जौहर भी यह सुनकर अचरज में पड़ गए थे।
शरद बताते हैं कि डबिंग में कोई कमी न रह जाए इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्रेनिंग ली। वह बताते हैं कि उनकी हमेशा से इच्छा थी कि वह राजामौली के साथ काम करें। उसी वक्त उन्हें यह ऑफर मिल गया। वह तो फिल्म में अभिनय भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। शरद ने महज 5 दिनों में डबिंग पूरी कर ली थी।
526 total views, 2 views today