सुपरस्टार रजनीकांत भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट खोल लिया है। इंस्टाग्राम पर रजनीकांत की पहली पोस्ट उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कबाली से जुड़ी है। उन्होंने कबाली की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- वांडकम! वांधुतेन नु सोलु! (उन्होंने बता दो कि मैं आ गया हूं)। ये साल 2016 में आई रजनीकांत की पॉपुलर फिल्म कबाली का पॉपुलर वन लाइनर है।
ये पोस्ट रजनीकांत के पॉलिटिकल करियर के संदर्भ से जोड़कर भी देखी जा सकती है। बीते साल रजनीकांत ने अपने फैंस से वादा किया था कि वो अगले चुनावों से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। ब्लू टिक के साथ वेरीफाइड होने के बाद रजनीकांत के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज को इंस्टाग्राम पर 14 हजार फॉलोअर्स मिल गए हैं और फेसबुक पर उन्हें अब तक एक लाख से ज्यदा लाइक्स मिल चुके हैं।
बेशक रजनीकांत ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अभी डेब्यू किया हो, लेकिन वह ट्वीटर पर 2014 में डेब्यू कर चुके हैं। उस वक्त रजनीकांत ने कहा था कि मैं सोशल मीडिया पर ट्वीटर से शुरुआत कर रहा हूं क्योंकि यहां हर तरह की खबर और ट्रेंड्स के बारे में मालूम चलता रहता है। हालांकि रजनीकांत ट्वीटर पर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते कम ही नजर आए हैं। उन्होंने यहां राष्ट्रीय चर्चा के विषयों पर अपनी राय जरूर जाहिर की है।
346 total views, 1 views today