यूथ आइकॉन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही सगाई कर सकती हैं। हाल ही में फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सोनम को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया। सूत्रों के अनुसार सोनम जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड आनन्द आहुजा के साथ सगाई कर सकती हैं। हाल ही में आनन्द आहुजा और सोनम को कई बार एकसाथ कैमरे में कैद किया गया। आनंद सोनम के फैमिली मेंबर्स के साथ भी कई बार नजर आ चुके है।
हालांकि सोनम ने अभी तक अपने रिलेशन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। नीरजा के लिए नेश्नल अवार्ड लेने गई सोनम के साथ आनंद भी मौजूद थे। इसके साथ ही सोनम का पूरा परिवार भी वहां मौजूद था। आनंद मॉडल और बिजनेसमैन है। कई बार उन्हे सोनम के साथ स्टार पार्टी और पारिवारिक फंक्शन में भी देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक वो जल्द ही सगाई की घोषणा कर सकती है।
366 total views, 2 views today