बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनसमैन आनंद आहूजा आज मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। बॉलिवुड के करीबी दोस्त और रिश्तेदार इस शादी का हिस्सा बने। सेरिमनी में सिख ट्रडिशंस को फॉलो किया गया और गेस्ट ने इंडियन ट्रडिशनल आउटफिट्स को पहना। दोनों ही के परिवारों ने बड़े ही धूमधाम से शादी के सभी फंक्शन्स किए और जमकर इंजॉय भी किया। देर शाम सोनम और आनंद का ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा जहां डांस और म्यूजिक पार्टी रखी गई है। शादी के समय रस्म अदायगी की यह तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है।
475 total views, 1 views today