रॉकिंग इंटरनेशनल फैशन शो में विटामिन की सोनालिका ने रॉ मेलबोर्न में चार चांद लगाए। सोनालिका की अगले चरण की प्रस्तुती में गरमी और वसंत के कलेक्शन को प्रकृति के विभिन्न रंगों से प्रेरित किया है। दूसरे वर्ष के लिए डिजाइनर सोनालिका और अभिनेता विश्वजीत प्रधान है, जिनके नवीनतम डिजाइनों के प्रति उत्साही दर्शकों ने ध्यान दिया। ब्रांड एंबेसडर राशी कपूर भी फैशन शो में आए थे। इनकी उपस्थिति से निर्णायक भूमिका निभा रही है। विटामिन की सोनालिका के इस सीजन में पारंपरिक और आधुनिक भारत का विश्व फैशन समाया हुआ है।
413 total views, 1 views today