फिल्म फेस्टिवल में ‘पी ऍफ़ ए : लव मॉम एंड डैड’

आजकल की युवा पीढ़ी अपने माँ – बाप को ना ही समय देता है और ना ही उनकी तरफ कोई ध्यान देता है। इसको लेकर बहुमुखी प्रतिभाशाली निर्देशक समीर आई. पटेल ने एक्टर युसूफ हुसैन और ऋषि सक्सेना को लेकर हिंदी और अंग्रेजी में शार्ट फिल्म ‘पी ऍफ़ ए: लव मॉम एंड डैड’ बनाया है। जिसमें से हिंदी पहले तैयार हुई थी, इसलिए यू एस फिल्म फेस्टिवल में, काश्मीर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, गोवा फिल्म फेस्टिवल इत्यादि में भेजी गयी थी। जहाँ लोगों द्वारा काफी सराहा गया।

अब इसका अंग्रजी वर्जन सभी फिल्म फेस्टिवल में इस साल भेजी जा रही है। इसके बारे में समीर पटेल कहते है,” यह 15 मिनट की फिल्म है। जिसमें एक बेटा अपने पिता को घर में ही होटल, थिएटर इत्यादि का माहौल बनाकर उनको खुद वेटर इत्यादि बनकर पिता को खुश करता है। उसके पिता उठाने-चलने इत्यादि में असमर्थ है, इसलिए बेटा उनको इस चीज़ का एहसास ना हो और वे खुश रहे, इसकी कोशिश करता है। यह एक भावात्मक फिल्म है, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए सीख है। इसे इस साल सभी फिल्म फेस्टिवल में भेज रहे है।”

समीर आई पटेल बतौर एक्टर धारावाहिक ‘एहसास’,’मिस्टर और मिसेस वर्मा की रसोईं, नूरजहां इत्यादि में काम कर चुके है। इसके अलावा हिंदी के सुपरहिट कॉमेडी ‘लाइफ इस ब्यूटीफुल’,’जो खाये सो पछताए और जो ना खाये सो पछताए’ में भी काम किया किया था। इसके बाद कई म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज़, विज्ञापन इत्यादि का निर्देशन किया। उनका वेब चैनल ‘ सिप डिजिटल’ काफी अच्छा चल रहा है। पिछले साल उन्होंने बतौर निर्देशक हिंदी के सुपरहिट कॉमेडी नाटक “बात -बात में बिगड़े हालात’ पर हिंदी कॉमेडी फिल्म “होटल ब्यूटीफूल” किया।

जिसका प्रीमियर कनाडा में हुआ और लोगों ने बहुत पसंद किया। अब इस साल के मिड में भारत में रिलीज़ होगी। आगे समीर पटेल कहते है,” अब इस साल यह फिल्म भारत में रिलीज़ होगी। इसके बाद एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘टाटा गुड बाय’ पर काम चल रहा है, जोकि इस साल बनाकर रिलीज़ करना है। इसके अलावा एक म्यूजिक अल्बम “२ जीबी का प्यार’ तथा अपने वेब चैनल के लिए एक सीरीज़ ‘टिसू पेपर’ भी बना रहा हूँ। अभी हाल में नवनी परिहार और मेजर बिक्रमजीत लेकर एक हींग कोम्पनी के विज्ञापन का निर्देशन किया है, जोकि जल्द ही आप लोगों को सभी चैनलों पर देखने को मिलेगा।”

 454 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *