कीर्ति कुल्हारी ने शिवराम भंडारी का सोलहवां यूनिसेक्स सलून का उदघाटन वालकेश्वर में किया। शिवराम भंडारी शिवा हेयर डिज़ाइनर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और बॉलीवुड के जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट हैं, इन्होंने इंदु सरकार फिल्म की हीरोइन कीर्ति कुल्हारी को अपने सोलहवें ब्रांच की ओपनिंग के लिए मुंबई के वालकेश्वर में आमंत्रित किया। ये यूनिसेक्स सलून बहुत बड़े एरिया में बना है।
ब्रांच की ओपनिंग के लिए गुरुभाई ठक्कर, खुशी ठक्कर, एकता जैन, श्री राजपूत, संचिति सकट और अशोक धामनकर भी आये जिन्होंने शिवाराम को नए सलून के लिए ढेर सारी बधाई दी। शिवराम भंडारी हर ब्रांच की ओपनिंग पे अपनी पत्नी अनुश्री के साथ पूजा करते हैं। पूजा के बाद अपनी माँ गुलाबी भंडारी से आशीर्वाद लिया।
476 total views, 1 views today