शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई में पस्त हो गई है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 45.75 करोड़ रु. का कारोबार किया है जो शाहरुख खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी कम है।
जब हैरी मेट सेजल ने शुक्रवार को 15.25 करोड़ रु., शनिवार को 15 करोड़ रु. और रविवार को 15.50 करोड़ रु. की कमाई की. इस तरह तीन दिन में फिल्म 50 करोड़ रु. तक का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। हालांकि उनकी फिल्म दिलवाले ने पहले तीन दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लिया था। ‘जब हैरी मेट सेजल’ का बजट लगभग 65-70 करोड़ रु. के बीच बताया जाता है।
#JabHarryMetSejal Fri 15.25 cr, Sat 15 cr, Sun 15.50 cr. Total: ₹ 45.75 cr. India biz… #JHMS
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 7, 2017
जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर गिरती साख उनके लिए मुश्किलें पैदा करने वाली है। इसके अलावा उनका मार्केटिंग का फंडा भी ज्यादा समय तक रंग नहीं लाएगा क्योंकि जब हैरी मेट सेजल को उन्होंने जी-जान से प्रमोट किया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। उन्होंने हर कोशिश कर ली लेकिन कमजोर कहानी को वह नहीं चला सके।
674 total views, 1 views today