मॉडल एक्ट्रेस कायनात खान ने अपना पहला गीत ‘लव का टॉनिक’ मुंबई के द व्यू में लांच किया। जिसे रिलीज़ करने आयीं एक्ट्रेस सना ख़ान। इस गीत को गाया है ऋतू पाठक ने जिसे लिखा है अमिताभ रंजन और संगीत से सजाया है शिवम बागची ने।
टी सीरीज़ ने इस गीत को रिलीज़ किया है जिसे बनाया है कायमान प्रोडक्शंस ने। इस इवेंट पे भोजपुरी एक्ट्रेस संगीता तिवारी भी आयी थी जिन्होंने क़ायनात खान को एल्बम के लिए ढेर सारी बधाई दी।
374 total views, 1 views today