रियाज़ और रेशमा गांगजी के स्टोर की ओपनिंग के लिए बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा दिल्ली आयीं। साथ ही एक्टर और सुपर मॉडल शावर अली भी आये। दोनों ने स्टोर ओपनिंग में मीडिया से खूब बात की। नीतू ने मीडिया को बताया की मुझे रियाज़ का कलेक्शन बहुत पसंद हैं क्यूंकि ये सिर्फ वीमेन के लिए नहीं बल्कि मेन के लिए भी बेस्ट कलेक्शन रखते हैं।
इस इवेंट में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। रियाज और रेशमा ने बताया की ये उनका ये ग्यारहवां स्टोर है। दिल्ली में एक साथ मैंने दो स्टोर शुरू किये हैं। जल्द ही मैं पूरे भारत के मुख्य शहरों में अपना ब्रांच खोलूंगा।
346 total views, 1 views today