अनिल बेदाग। विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर में साउथ की एडल्ट स्टार सिल्क स्मिता का रोल करके दिखा दिया कि वह अभिनय में दमखम रखती है। उसे परवाह नहीं कि समाज ऐसे किरदार निभाने के लिए उसकी कितनी ही आलोचना क्यों न करे। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद उसे आलोचना नहीं, सराहना मिली और अब रिचा चड्ढा भी ऐसा ही चाहती हैं तभी तो उन्होंने इंद्रजीत लंकेश के डायरेक्शन में बन रही बायोपिक में शकीला के रोल के लिए हामी भरी है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि रिचा चुनौतियों से जूझने का मादा रखती हैं इसलिए चैलेंजिंग कैरेक्टर्स ही चुनती हैं। सिल्क के बाद बॉलीवुड में शकीला के रोल को भी अहम माना गया। सिल्क के बिल्कुल विपरीत, शकीला का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पॉपुलर था। साउथ में हर फिल्म के रिलीज के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई, और उनकी सफलता मेल सुपरस्टार के बराबर थी।
सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस शकीला खान के रोल को निभाना चाहती थी। कुछ एक्ट्रेस ने तो साउथ जाकर फिल्ममेकर्स को मनाने की कोशिश भी की। हालांकि इस फिल्म के लिए उन्होंने साइन किया है, लेकिन एडल्ट फिल्म स्टार के रोल के लिए मुकाबला काफी अधिक था। हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस भी इस रेस में शामिल थी, लेकिन आखिरकार रिचा ने बाजी मार ली।
334 total views, 1 views today