रेड्विंग्ज़ फैशन फेरवेंट 2017 का आयोजन मुंबई में हुआ। जानेमाने बिजनेसमैन प्रकाश त्रिवेदी ने पहला रेड्विंग्ज़ फैशन फेरवेंट 2017 का आयोजन जुहू के जे डब्लू मैरियट में किया। इस आयोजन को गौहर खान, प्रतीक सोलंकी, गीता शाह और सीमा मेहता ने जज किया। अभिनेत्री गौहर खान ने सभी डिज़ाइनर को उनके डिज़ाइन किये कपड़ो के लिए बधाई दी।
बता दें कि इस फैशन शो में 40 नए डिज़ाइनर ने हिस्सा लिया। बादशाह खान ने शो कोरियोग्राफ किया और काजल वशिस्ट ने शो की एंकरिंग की। आकांशा ने बेस्ट कैटवाक का टाइटल जीता। वहीं पूजा ने बेस्ट लुक ऑफ द ईयर, डिज़ाइनर रीना दस ने सेकंड रनर का खिताब, एकता विश्वकर्मा फर्स्ट रनर उप और अंकिता अम्बेकर ने रेड्विंग्ज़ फैशन फेरवेंट का खिताब जीता। किया दत्ता इस इवेंट की शो स्टॉपर थी। ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ने सभी डिज़ाइनर को बधाई दी।
445 total views, 1 views today