दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट के इस दमदार ट्रेलर को बिना पलकें झपके देखने से आप भी बच नहीं पाएंगे। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म की तरह इसमें भी आपको भव्यता की झलक साफ-साफ दिखेगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी ‘पद्मावती’ का किरदार निभा रही हैं। शाहिद कपूर इसमें महाराजा रवल रत्न सिंह और रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नज़र आएंगे।
तीन मिनट के ट्रेलर में रणवीर सिंह का खुंखार अंदाज साफ देखा जा सकता है। रणवीर का ऐसा अंदाज बेशक दर्शकों ने कभी नहीं देखा होगा। पूरे ट्रेलर में वे शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण को ओवर-शेडो करते दिख रहे हैं। पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का एक भी डायलॉग नहीं है। जबकि महाराजा और रानी पद्मावती का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है।
बॉलीवुड में लंबे अरसे से पीरियड फिल्मों को बनाने का दौर रहा है। दर्शकों की जितनी रुचि सांइस, फिक्शन बेस्ड फिल्मों के लिए है उतनी ही दिलचस्पी उनकी इतिहास के रोचक मुद्दों पर रही है। लेकिन इन हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्मों को बनाना शायद डायरेक्टर्स के लिए उतना आसान नहीं है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
412 total views, 1 views today