चिराग शाह जो गो सेलेब कंपनी के एडवाइजर हैं, इन्होने इस साल अपना जन्मदिन अपने मलाड ऑफिस में मनाया जहां ऑफिस के स्टाफ के अलावा फिल्म जगत के जाने माने संगीतकार प्यारेलाल जी आये। प्यारेलाल जी अपनी पत्नी सुनीला शर्मा के साथ आये और चिराग को खूब सारा आशीर्वाद और प्यार दिया। प्यारेलाल जी ने हाल ही में गो सेलेब के साथ गुजरात में चार शो किये हैं। कुछ अन्य मेहमान थे नीरज मिश्रा, आर्यन वर्मा, कनु देसाई।
466 total views, 1 views today