मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krishna abhishek) और हेमंत पाण्डे अपनी कॉमेडी फिल्म ‘लाइफ में टाइम नहीं है’ (Life me time nhi hai) का पोस्टर लांच करने अंधेरी के जानेमाने गणपति ‘अंधेरी चा राजा’ पंडाल आये। इस फिल्म में एक नहीं बल्कि पांच निर्माता हैं – मनीष रांदेर, श्यामसुन्दर मालानी, राजेश रांदेर, विष्णु सारदा और संजय गर्ग।
फिल्म का निर्माण पूजा मूवीज और फन के बैनर से हुआ है। मनोज शर्मा इस फिल्म के लेखक निर्देशक हैं। सनी अग्रवाल ने प्रोजेक्ट डिज़ाइन किया है वहीं प्रवीण भारद्वाज ने फिल्म का संगीत दिया है। इस फिल्म में ढेर सारे कलाकार हैं – कृष्णा अभिषेक, युविका चौधरी, रजनीश दुग्गल, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, हेमंत पांडे, अंजन श्रीवास्तव, गोविन्द नामदेव, टीकू तलसानिया और कई कलाकार। ये फिल्म पुरे भारत में 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
794 total views, 1 views today