ज़ीनत अमान, गुलशन ग्रोवर, राकेश बेदी, मधुश्री, एकता जैन, अमन वर्मा पहले एन आर आई अचीवर्स अवार्ड के लिए अँधेरी के द क्लब आये। बॉलीवुड की ट्रेड मैगज़ीन फिल्म और टीवी ट्रेड के मालिक पत्रकार रवि कुमार ने अपना पहला अवार्ड एन आर आई अचीवर्स अवार्ड अँधेरी के द क्लब में आयोजित किया। इस अवार्ड समारोह में दुनिया के अलग अलग जगह रहने वाले इंडियंस को सम्मानित किया। ज़ीनत अमान, गुलशन ग्रोवर ,राकेश बेदी ने सभी विनर्स को अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमोद गोरे को उनकी मराठी फिल्म ‘रेती’ के लिए बेस्ट मराठी प्रोडूसर का अवार्ड मिला, लाफिंग कलर के राजेश शर्मा को बेस्ट फेसबुक पेज का अवार्ड मिला, योगेन शाह को बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड, सन्देश गुजराती पेपर को बेस्ट गुजराती पेपर अवार्ड, अब्सोल्युट इंडिया को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट डेली पेपर अवार्ड। अमन वर्मा और ऐनी शेख ने अवार्ड शो को होस्ट किया वहीँ गायिका मधुश्री ने सभी अवार्ड विजेताओं को मुबारकबाद दी।
349 total views, 1 views today