बॉलीवुड और टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक अर्से से स्क्रीन पर नहीं दिखाई दीं। 62 वर्षीय नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस अपने लिए काम मांगा है।
नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं और एक अच्छी अदाकारा हूं। मैं एक बढ़िया किरदार की तलाश में हूं।’
नीना गुप्ता के पोस्ट को देख कर उनकी बेटी मसाबा गुप्ता भावुक हो गयी। मसाबा ने यह पोस्ट शेयर करते हुए एक मेसेज लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मैं किसी से कह रही थी कि मुझे काम मांगने में न तो डर लगता है और न ही शर्म आती है। जाहिर है यह खानदानी है। मेरी मां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। मेरा मतलब है कि नैशनल अवॉर्ड विजेता, 62 साल की मेरी मां। उन्होंने मुझे हमेशा काम करने की प्रेरणा दी है। वह कहती हैं काम बुज़ुर्ग होने से रोकता है।’
बता दें कि नैशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ‘खलनायक’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘कमजोर कड़ी’ और ‘गांधी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। नीना को ‘सांस’ और ‘बुनियाद’ जैसे टीवी सीरियल्स में अपने दमदार रोल के लिए भी याद किया जाता है।
599 total views, 1 views today