मल्टी स्टारर फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की हैं। अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में उम्मीदों के मुताबिक बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ ने पहले दिन में 61 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है। इंद्र कुमार निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये के करीब बताया जाता है, इस तरह फिल्म के लिए यह अच्छी ओपनिंग है। हालांकि फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘टोटल धमाल’ ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 20.40 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह फिल्म तीन दिन में लगभग 61.90 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। ‘टोटल धमाल’ को बॉक्स ऑफिस पर इस तरह अच्छी शुरुआत मिली है।
बता दें की ‘धमाल’ सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे। ‘धमाल’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। सीरीज की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल’ 4 साल बाद 2011 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बहुत बड़ी ओपनिंग नहीं मिली थी। धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल में कई नए किरदार जुड़े हैं। जिनमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं।
357 total views, 1 views today