प्यारा सा इंडिया को मिला सोमैया जैसा प्यारा सा कॉलेज, कृति एंटरटेनमेंट एवं उत्तम फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म ‘प्यारा सा इंडिया’ की शूटिंग इन दिनों विद्या विहार के सोमैया कॉलेज में चल रही है। यह कॉलेज मुंबई के टॉप टेन कॉलेजों में से एक है। इस फिल्म के निदेशक निरंजन भारती हैं। भारती के डायरेक्शन में अभिनेता जीत राय सिंह और अभिनेत्री ख़ुशी दूबे की जोड़ी खुब जंच रही है। वहीं अभिनेता एकांश भारद्वाज और अभिनेत्री शीनाया शर्मा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्यारा सा इंडिया के डीओपी सत्यपाल सिंह इन सभी कलाकारों को निखारने में लगे हैं।
जबकि एसोसियेट डायरेक्टर शाम पांडे व अन्य सहयोगियों द्वारा हर शॉट और हर शब्द को बारिकी से परखा जा रहा है। ताकि इस नाम को चार चांद लग जाए। सहयोगियों में उज्जवल झा, आदिल खान, गगन पुरी आदि भी प्यारा इंडिया पर अपना दुलार निछावर कर रहे हैं। शशी कुमार जी के बारे में जो भी लिखा जाए शायद कम ही होगा। क्योंकि टॉप टेन कॉलेज में उन्हें टॉप फिफ्टीन के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म में मनोरंजन, रोमांस और देशप्रेम की अनोखी कहानी है। इस फिल्म निर्माता कैलाश साहू को काफी उम्मीदें हैं।
336 total views, 1 views today