संवाददाता/ मुंबई। महाअक्षय चक्रबोर्ती, मदालसा शर्मा, जसलीन मथारू, जसपिंदर नरूला ने मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट (Moonwhite Films International Film Fest) में शिरकत की। देवाशीष सरगम जो मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट के फाउंडर, डायरेक्टर हैं। इन्होने इस साल अपने फ़िल्म फेस्ट का क्लोजिंग सेरेमनी बांद्रा के बाल गन्धर्व रंग मंदिर में किया जहां भारत और विदेश के फिल्म से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया।
इस साल पूरे विश्व से 122 फिल्म आयी जिसमे से 23 फिल्म को फेस्टिवल में दिखाया गया। पदमश्री अनूप जलोटा जो इस फेस्ट के प्रेज़ेंटर हैं, इन्होंने इस साल फेस्ट की सारी फ़िल्म देखी और उन्हें ढेर सारी बधाई दी।
इस अवार्ड फंक्शन में शार्ट फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार आये। महाअक्षय चक्रबोर्ती, मदालसा शर्मा, अंजन श्रीवास्तव, मीता वशिष्ठ, ऋतुराज, आनंद जोग, प्रीति भल्ला, जसलीन मथारू, जसपिंदर नरूला, पापु मालू, पंडित सुवाषित राज, सुहर्ष राज, राज्यपाल डी वाई पाटिल और कई सितारे इस इवेंट में आये।
1,581 total views, 1 views today