हिन्दुस्तान के जाने-माने सूफी और गजल गायक मोहम्मद वकील अपनी नई सिंगल वजूद लेकर आये हैं जिसे जी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। मोहम्मद वकील जयपुर घराने से हैं और संगीत उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। मोहम्मद वकील कई साल पहले सारेगामा जीत चुके हैं। वजूद गीत को शकील हाश्मी ने लिखा है और इसका संगीत दिया है उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन ने।
मोहम्मद वकील ने इस गीत में जान भर दी है क्यूंकि आजकल के संगीत में सिर्फ शोर सुनाई देता है। इस वीडियो में एक बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है, की किस कठिनाइयों से एक बाप अपने बेटे को पालता है और बड़ा होकर वो उनको वृद्ध आश्रम छोड़ आता है। अकबर खान ने इस वीडियो का निर्देशन किया है। हम मोहम्मद वकील को इस बढ़िया गीत और इमोशनल वीडियो के लिए बधाई देते हैं।
664 total views, 1 views today