मुंबई। रेखा और ऋषिकेश मिराजकर ने इस साल टियारा मिस और मिसेस इंडिया का फाइनल ठाणे के काशीराम घाणेकर हॉल में रखा जहां फिल्म, टीवी जगत, मॉडल के परिवार, दोस्तों और राजनितिक लोगों को आमंत्रित किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में ठाणे की मेयर मिनाक्षी शिंदे खास सभी को बधाई देने आई। रुशद राणा, अविनाश मुखर्जी, अभिनव सिंह कांत, श्वेता खंडूरी, हिना शेख, मैडी मे ऑस्ट्रेलिया से, लवीना सेंगर, प्रियंका कान्विन्दे लंदन से, रोहित शिंदे और कई जानेमाने कलाकार और मेहमान इस पेजेंट में आये मॉडल को जज करने के लिए।
23 मॉडल ने फाइनल में हिस्सा लिया। चार केटेगरी में पेजेंट हुआ। स्वप्नाली यादव ने टियारा मिस इंडिया का खिताब जीता वहीं पूजा भारद्वाज और सिमरन मित्तल रनर अप रहे। राधिका जगताप ने टियारा मिस पेतित इंडिया का ख़िताब जीता वहीं सलोनी लूथरा और पायल तन्ति ने रनर अप जीता। हरलीन कौर ने टियारा मिस टीन इंडिया का खिताब जीता और कैथरीन कपूर और आराध्य राय रनर अप रहे।
टियारा मिसेस इंडिया की केटेगरी में अर्चना सोनगिरे ने क्राउन जीता वहीं आभा भागवत, मयूरी लोंडे और सारिका दत्त ने रनर अप जीता। इस इवेंट में आर सिटी रुणवाल ग्रुप, दिवा डिवाइन्स, टिप्सी टॉप्सी, एनवी सैलून, प्लम नेल्स, डॉक्टर दिशा डेंटल, मेक अप वेदा, रैडिसन, बी आर्गेनिक, लैंडमार्क कार्स, थिरजा स्पा, क्राफ्टवोर्क, एक्टर प्रिपेयर्स, प्रयास, वसुधा क्रिएशन और कई लोगों ने इस इवेंट में सपोर्ट किया।
408 total views, 1 views today