फिल्म कमीने में दिखेंगी ”मिस लुईट”


मुश्ताक खान/ मुंबई। मैं आई थी मुंबई घुमने के लिए लेकिन भाई ने मुझे एक्ट्रेस बना दिया। सौभाग्य से प्रियदर्शन जी की फिल्म ”खट्टा मीठा” की शूटिंग देखने का मौका मिला और उनके सहायक ने मुझे एक सहमी-सहमी, डरी-डरी सी लड़की का रोल देकर मेरे अंदर के कलाकार को जगा दिया, इसलिए अब मैं बोल्ड रोल मिलने पर भी नहीं घबराती! यही वजह है कि मेरे पास फिल्मों का आकाल नहीं है। बस मुझे कहानी पसंद आनी चाहिए। ऐसा कई मिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं मीनाक्षी कलिता का कहना है। असम के गुवाहाटी की रहने वाली जलपरी अब मुंबई के सिनेजगत में अपना जलवा बिखेर रहीं हैं।

मीनाक्षी कलिता ने साधारण परिवार के शिक्षित घराने में जन्म लिया, गुवाहाटी की सुंदर वादियों में चहकने वाली सुंदरी ने कभी सोचा भी नहीं था की मैं बिना जद्दोजेहद के मुंबई के फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना पांव जमा पाउंगी। लेकिन इस अदाकारा ने न केवल अपना पग जमाया, बल्कि बोल्ड सीन देकर जानी और पहचानी जाने लगी। इनका बचपना कुछ अलग था। लेकिन इस दहलीज पर स्लिम-ट्रीम सुडौल कलिता ने अपने प्रशंसकों के दिल में खास जगह बनाई है।

बचपन में मीनाक्षी कलिता ने एक अवार्ड जीता था, वहीं से अदाकारी का शौक जगा, जो धीरे-धारे जूनून में तबदील हो गया, और अब हर किरदार के लिए वो फिट हो जाती हैं। असम के गुवाहाटी से करीब 300 कि.मी. दूर की रहने वाली कलिता ”मिस लुईट” भी रह चुकी है। ”मिस लुईट” थोड़ा अटपटा सा नाम है, लेकिन इसके मायने काफी महत्वपूर्ण हैं। दरअसल गुवाहाटी में ब्रम्हापुत्र नदी को ही लुईट कहा जाता है।

ऐसे में आप मीनाक्षी कलिता को जलपरी भी कह सकते हैं। इस जलपरी को गर्म से बेहद प्यार है चाहे वह गर्मा-गर्म डांस ही क्यों न हो। मीनाक्षी कलिता अपने हाई स्कूल के दिनों में बेस्ट एक्ट्रेस और थियेटर आदि के कई अवार्ड अपने नाम कर चुकीं हैं। इतना ही नहीं वो मोंट ब्लैंक कंपनी की पहली एम्बेसेडर भी हैं। बता दें कि मुंबई घुमना तो महज एक बहाना था, इनका निशाना तो सिनेमा जगत में अपने लिए जगह बनाना था। बड़े छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाली इस जलपरी को बचपन से ही पेंटिंग और डांस से काफी लगाव था। जायकेदार पकवानों की शौकीन जलपरी को प्रियदर्शन जी फिल्म खट्टा-मीठा में गेस्ट रोल मिला था। उसके बाद बड़े-छोटे पर्दे पर आने का सिलसिला चल पड़ा।

जलपरी ने ”वी चैनल” के लोकप्रिय शो ”किडनेपर” के प्रोमो में मुख्य अदाकारा के तौर पर काम कर चुकी है। उनकी आने वाली फिल्मों में ”कमीने आशिक” है। नरेंद्र कुमार शर्मा की इस फिल्म में अदाकार मीनाक्षी कलिता ने शानदार किरदार निभाया है। कमीने आशिक के पोस्टर की सराहना हर तरफ हो रही है। इससे माना जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी। इस फिल्म की मुख्य नाईका मीनाक्षी कलिता के साथ-साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अन्य कलाकारों को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि जलपरी ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

 


 806 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *