गजेंद्र अहिरे के निर्देशन में बन रही मराठी फिल्म ‘सोहळा’ 4 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में सचिन पिळगांवकर, विक्रम गोखले, शिल्पा तुलस्कर, मोहन जोशी, लोकेश गुप्ते जैसे जानेमाने कलाकार हैं। के सी बोकाडिया और सुरेश गुंदेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्माण अरिहंत फिल्म प्रोडक्शंस बैनर कर रही है जिसके निर्माता हैं सुरेश गुंदेचा और सोहन बोकाडिया हैं। इस फिल्म के निर्देशक गजेंद्र अहिरे हैं जबकि संगीतकारनरेंद्र भिड़े और कोरियोग्राफर फुलवा खामकर हैं। के सी बोकाडिया पहली बार मराठी फ़िल्म बना रहे हैं।
452 total views, 1 views today