फिर लौटे कपिल के पुराने साथी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे कपिल शर्मा के बिछड़े हुए साथी और जिगरी दोस्‍त चंदन प्रभाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर वापिस आ गए हैं। चंदन ने कपिल शर्मा के शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया से लौटते वक्‍त हुए झगड़े के बाद से ही कप‍िल शर्मा के सभी साथियों ने उनका साथ छोड़ दिया।

मार्च में हुए इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर इस शो पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन आखिरकार चंदन इस शो पर वापिस आ रहे हैं। खुद चंदन प्रभाकर ने सोनी चैनल के ऑफिशल फेसबुक अकाउंट से लाइव चैट कर लोगों को इसकी जानकारी दी।

चंदन प्रभाकर ने शो से अलग होने की बात पर कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक की जरुरत थी। उन्होंने कहा, ‘जब कपड़े पर पानी पड़ जाता है तो सूखने में कुछ समय लगता है।’ चंदन ने कपिल शर्मा शो से दोबारा जुड़ने की वजह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हर एक्शन की समान और विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। मैंने अपना आधा जीवन कपिल के साथ काम करते हुए गुजारा है।

अगर मैं इस बात को एक बड़ा मुद्दा बनाकर पेश करता और कहता कि मुझे जिंदगी में कपिल के साथ काम नहीं करना है तो यह ठीक नहीं होता। अगर मैंने उस समय कपिल के खिलाफ प्रतिक्रिया दी तो सही है। एक परिवार में दो भाईयों का झगड़ा होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि वे हमेशा के लिए एक-दूसरे को छोड़ देते हैं।’

बता दें कि चंदन प्रभाकर कपिल के कॉलेज के दिनों से उनके साथ हैं और काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। चंदन ने यह भी बताया कि उनके शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा ने उनसे कई बार संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘कपिल ने मुझे कई बार शो पर बुलाया। वह मेरे घर पर भी आए, उन्होंने मेरी नन्हीं बेटी को देखा और मेरे परिवार वालों से भी मिले। ऐसे में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझे जीवन भर इस विवाद को लेकर नहीं ढ़ोना चाहिए।’

 396 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *