मुंबई। डाबर इंडिया लि. ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री दिवा जैकलीन फर्नांडीस को अपने हेल्थ सप्लीमेंट ब्रांड डाबर हनी का नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। जैकलीन कंपनी के नए अभियान ‘Stay Fit, Feel Young’ में नजर आएंगी, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर-मार्केटिंग प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि हम जैकलीन को डाबर हनी का नया चेहरा बनाने को लेकर उत्साहित हैं। वर्तमान में भारतीयों के जीवनशैली और खान-पान की आदतों में सुधार के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस उनके जीने का तरीका बन गया है। बीते कुछ दशकों से डाबर हनी फिटनेस का पक्षधर रहा है। हमने हमेशा ग्राहक को अपने फिटनेस आहार में डाबर हनी शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। फिर चाहे वह रोजाना सुबह गर्म पानी में डाबर हनी पीना हो या फिर खाने और ब्रेकफास्ट की चीजों में शामिल या तो फिर शक़्क़र का विकल्प हो।
ब्रांड से जुड़ते ही जैकलीन फर्नांडीस ने कहा, जब डाबर ने मुझसे संपर्क किया तो मुझे लगा कि इस बारे में मुझे भारतीय ग्राहकों से जरूर संवाद करना अच्छा लगेगा। मैं ‘Stay Fit, Feel Young’ के ब्रांड प्रस्ताव से तुरंत जुड़ गई। फिटनेस में नियमित व्यायाम, पौष्ठिक आहार और पर्याप्त नींद शामिल है लेकिन फिटनेस की शुरुआत रोजाना सुबह गर्म पानी मे डाबर हनी लेने की आसान दिनचर्या से शुरू होती है। मैं डाबर हनी से जुड़कर बेहद खुश हूं।
प्रशांत अग्रवाल ने कहा, डाबर हनी हमेशा से ही फिटनेस की अग्रणी हस्तियों जैसे एम एस धोनी, बिपाशा बसु और शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़ा है। इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए हम गर्व के साथ फिटनेस में अग्रणी हस्ती और बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैकलीन फर्नांडीस के साथ अपना जुड़ाव की घोषणा करते हैं। एक अभिनेत्री होने के अलावा जैकलीन हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं और डाबर हनी की भारतीयों को एक स्वस्थ जीवनशैली में शामिल करने की महत्वाकांक्षा साझा करती हैं। जैकलीन के ब्रांड से जुड़ने के साथ हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनकी हेल्थ और फिटनेस से प्रभावित होंगे और डाबर हनी को अपनी दिनचर्या मे शामिल करेंगे।
456 total views, 1 views today