लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में शाहरुख़ फैंस को एक खास तोहफा देने वाले हैं। बॉलीवुड खान अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नए- नए अपनाते रहते हैं। अब शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
खबर की मुताबिक शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ट्रेलर सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के दौरान रिलीज करने वाले हैं। लेकिन अब ‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर से पहले इसका मिनी ट्रेलर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच के दौरान टीवी पर होगा।
लगता है कि शाहरुख खान चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मैच के लिए लोगों की दीवानगी अपनी फिल्म के लिए भी भुनाना चाहते हैं। ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का पहला 2 मिनट का ट्रेलर और एक गाना रविवार को मैच के दौरान रिलीज किया जाएगा।
430 total views, 1 views today