जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ के लीड कलाकार अदनान खान और ईशा सिंह ने अपना जन्मदिन सेट पर केक काटकर सीरियल की यूनिट के साथ मनाया। कमाल की बात ये है की दोनों कलाकार का जन्मदिन 24 दिसंबर को आता है। सीरियल की पूरी कास्ट और क्रू ने दोनों को ढेर सारी बधाई दी। हाल ही में सीरियल ने 200 एपिसोड भी पूरे किये हैं। उसके लिए सबने साथ में केक काटा। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं।
742 total views, 1 views today