कुमार सानू ने गाया ‘फ़िल्म खली बली’ के लिए गीत

बॉलीवुड के जाने माने गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) आजकल काफी व्यस्त हैं। इन्होने आने वाली हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली (Horror comedy film Khali Bali) के लिए एक रोमांटिक गीत गाया है जिसका संगीत दिया है पूनम ठक्कर और सुरेश रहेजा ने और गीत लिखे हैं शब्बीर अहमद ने। गीत की रिकॉर्डिंग अंधेरी के ऐ एम वि स्टूडियो में हुआ जहां एक्ट्रेस मधु, हेमंत पांडे और रोहन मेहरा आये जो फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता हैं कमल किशोर मिश्रा और लेखक निर्देशक हैं मनोज शर्मा।

फ़िल्म को वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। फ़िल्म 65 प्रतिशत शूट हो चुकी है और अगला शूट लखनऊ में होगा। फ़िल्म के कलाकार हैं धर्मेंद्र, मधु, रजनीश दुग्गल, कायनात अरोरा, रोहन मेहरा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पांडे, यासमीन ख़ान, असरानी और एकता जैन। फ़िल्म अप्रैल 2020 में रिलीज़ होगी।

 

 741 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *