रेनेसांस पिक्चर्स के विजय जाजू, शक्ति भटनागर, संजय सिंगला और मनोज कुमार के साथ सह-निर्माता चिराग वैष्णव और निर्देशक अमजद खान ने उनकी फिल्म ‘गुल मकाई’ की शूटिंग मुंबई में शुरू की। टीवी स्टार रीम, जो एक प्रसिद्ध बाल कलाकार हैं, गुल मकई में मालाला यूसुफजई के किरदार निभा रही हैं। भस्वती चक्रवर्ती ने फिल्म के लिए पटकथा और संवाद लिखी है। दिव्या दत्ता फिल्म में मलाला की मां का किरदार कर रही हैं।
502 total views, 1 views today