जानेमाने एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार अपनी वेब सीरीज इश्क़ आजकल (Web series Ishq Aaj kal) की पूरी टीम के साथ गोसेलेब गरबा में गोरेगांव आये। चिराग़ शाह ने इस गरबा का आयोजन किया था। इस गरबा में कई नामी गिरामी कलाकार आये। भाकरवड़ी सीरियल की एक्ट्रेस अक्षिता मुदगल ख़ास गरबा खेलने आई।
इन्होने सभी से अपने सीरियल के बारे में बात की। धीरज कुमार और उनकी टीम ने इश्क़ आजकल देखने के लिए कहा। 20 अक्टूबर को इश्क़ आजकल का चौथा सीजन ज़ी 5 पर आएगा। एकता जैन, उर्वशी सोलंकी ने लोगों के साथ खूब गरबा खेला। बाद में राजपाल यादव और मनोज शर्मा भी आये अपनी फिल्म लाइफ में टाइम नहीं है किसी को का प्रचार करने। इनकी फ़िल्म 18 अक्टूबर को पुरे भारत में रिलीज़ होगी। विनोद ढाकरे ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
606 total views, 1 views today