मुंबई। फिल्मसिटी (Filmcity) का संचालन करने वाले महाराष्ट्र चित्रपट, रंगभूमि एवं सांस्कृतिक विकास निगम लिमिटेड (एमएफएससीडीसीएल) ने पिछले पांच साल में आगंतुकों से प्रवेश शुल्क के रूप में 7.55 करोड़ रुपये और अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वालों पर लगाए गए जुर्माने के तौर पर 9.29 लाख रुपये वसूले हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 1977 में फिल्मसिटी का निर्माण किया था। इसे आधिकारिक तौर पर दादासाहेब फालके चित्रनगरी कहा जाता है।
यह एक एकीकृत स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है, जिसमें लगभग 42 आउटडोर शूटिंग स्थान हैं। महाराष्ट्र चित्रपट, रंगभूमि एवं सांस्कृतिक विकास निगम लिमिटेड ने बताया कि अप्रैल 2014 से मई 2019 तक दो लाख 93 हजार लोग फिल्मसिटी में आये, जिससे सात करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई हुई। इसके अलावा, इसी अवधि में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले लोगों से नौ लाख 29 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए।
968 total views, 1 views today