निरंजन भारती निर्देशित फिल्म सबरंग 22 दिसंबर को टाइगर जिंदा है के साथ रिलीज हो रही है, फिल्म उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेन्मेंट और राज वर्मा एन्ड कंपनी के बैनर तले बनी है। इस फिल्म के निर्माता हैं रमेश प्रसाद गुप्ता, कैलाश साव और ईश्वर गुप्ता. निर्देशक हैं निरंजन भारती और फिल्म का संगीत राज वर्मा का है। भारती बताते है कि फिल्म के जरिए हमने यह मैसेज देने का प्रयास किया है कि अगर आप मे प्रतिभा है तो आप अपने देश में रहकर ही विश्वव्यापी पहचान कायम कर सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरे देशों में भटकने की रूरत नहीं।
इस फिल्म में ऐकांश भारदवाज जीत राय सिंह, खुशी दुबे, सनाया शर्मा और स्पेनिश गर्ल सोनिया अल्बिजुरी लिनारेस साथ नजर आयेगें। बताया जा रहा है कि ‘सबरंग’ की हीरोइन स्पेनिश गर्ल सोनिया रूपहले परदे पर लंबी पारी खेलने वाली हैं। अब तक हिंदी फिल्मों में विदेशी बालाओं को कम महत्व के रोल जरूर मिलते रहे हैं, पर अहम किरदार या कहें कि फिल्म की हीरोइन बनने का अवसर नहीं मिला।
इस फिल्म में कुछ तो ऐसा खास होगा कि फिल्म मेकर्स को हीरोइन के तौर पर विदेशी कन्या का चुनाव करना पड़ा। जी हां, इस स्पेनिश एक्ट्रेस सोनिया की तकदीर बदलती दिख रही है इस फिल्म से ऐकांश भारदवाज और स्पेनिश गर्ल सोनिया लिनारेस फिल्म जगत में लम्बी पारी खेलेगें।
403 total views, 1 views today