टीवी के मशहूर एक्टर गौरव चोपड़ा ने चुपके- चुपके शादी कर ली है। उनकी शादी के तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके गौरव चोपड़ा ने हितिशा के साथ शादी रचाई। 38 साल के गौरव ने शादी अपने होमटाउन शहर यानी दिल्ली में किया। ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर गौरव चोपड़ा के फैन क्लब ने शादी के फंग्शन की कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर किए गए हैं।
हितिशा लाल रंग के लहंगे और शानदार ज्वेलरी के साथ नजर आ रही हैं, जबकि गौरव ने ऑफ-व्हाइट कलर में शेरवानी पहनी हुई है। गौरव और हितिशा की शादी में केवल उनके फैमिली मेंबर्स और नजदीकी दोस्त ही शामिल हुए। इस शादी में बिग बॉस सीजन 10 में को-कंटेस्टेंट के रूप में रहे उनके साथी व दोस्त करण मेहरा भी पहुंचे। इस दौरान करण की पत्नी निशा रावल भी मौजूद रहीं।
746 total views, 1 views today