एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन जिन्होंने कई टीवी सीरियल, फ़िल्म में काम किया है। अब वो आजतक न्यूज़ चैनल के टीवी शो सास बहु और बेटियाँ में नज़र आएंगी। वो इस शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएंगी। इस शो वो पूजा कंवल के साथ स्पेशल एपिसोड में नज़र आएंगी। इस शो के निर्माता हैं अमित त्यागी। ये शो हर रोज़ दोपहर ढाई से साढ़े तीन टेलीकास्ट होता है।
740 total views, 1 views today