एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार ने अपनी क्रिएटिव ऑय लिमिटेड की ऑफिस में पूरे स्टाफ के साथ दिवाली (Diwali) मनाया। पूजा में ऑफिस के सारे स्टाफ और मेहमान आये। धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने बताया की मैं हर साल अपने स्टाफ और दोस्तों के साथ ऑफिस में लक्ष्मी पूजा करता हूं।
इस पूजा को करने से मन को शांति मिलती है। धीरज कुमार ने अपने नए वेब सीरीज इश्क़ आज कल के बारे में बताया की ये सीरीज ज़ी 5 पर आता है और नया सीरीज 4 आज से शुरू हुआ है। इस सीरीज के निर्माता हैं धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।
435 total views, 1 views today