शबाब साबरी जिन्होंने सलमान ख़ान (Salman Khan) के लिए कई बड़े गीत गाये, इनका नया गीत दबंग 3 में आ गया है – हुड हुड दबंग। ये गीत सभी जगह धमाल कर रहा है। इस गीत का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने और गीत लिखा है जलीस शेरवानी और दानिश साबरी ने। प्रभु देवा ने फ़िल्म का निर्देशन किया है। इस धमाल गीत की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
शबाब साबरी (Shabab sabri) कहते हैं की मैं संगीतकार साजिद वाजिद का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझे इतना कमाल का गीत गाने के लिए दिया। शबाब साबरी ने ये भी कहा की आज वो जो कुछ भी है, वो अपने पिता इक़बाल साबरी और चाचा अफ़ज़ल साबरी की वजह से हैं। शबाब ने अपना सबसे पहला गीत तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है गाया था फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या के लिए।
अभी तक शबाब साबरी ने 200 से ज़्यादा गीत गा चुके हैं। कुछ बड़े गीत हैं – दबंग का हमका पीनी है, एजेंट विनोद का दिल मेरा मुफ्त का, जय हो का तेरे नैना, वीर का पवन उड़ाय बतियाँ, बोल बच्चन का चलाओ न नैनो के बाण रे, सिंह इज़ ब्लिंग का दिल करे चूं चा और कई बड़ी फ़िल्म। शबाब साबरी ने सलमान ख़ान के लिए लगभग 20 से ज़्यादा गाने गाये हैं।
688 total views, 3 views today