कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को उनके 40 वें बर्थडे पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सुनील ग्रोवर ने भी कपिल शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई उतनी ही गर्मजोशी के साथ दिया, इस दौरान दोनों के रिश्ते के बीच 16 मार्च के विवाद के बाद आई दरार भी कम होती दिखी।
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच ऑस्ट्रलिया से लौटते हुए फ्लाइट के दौरान ही झगड़ा हो गया था। इस विवाद के बाद से सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो पर आना बंद कर दिया था। कपिल शर्मा ने पूरे विवाद पर ट्विटर के जरिए सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी, लेकिन सुनील ग्रोवर नहीं मानें। इस विवाद के 5 महीने के बाद कपिल शर्मा ने अपनी टीम के पुराने साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Wish u a very happy birthday @WhoSunilGrover paji … may god bless u with all the happiness of this world. Lots of love always 🙂
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 3, 2017
इस दौरान सुनील ग्रोवर भी पूरे विवाद को भूलाते हुए दिखाई दिए और गर्मजोशी से कपिल के ट्वीट का जवाब दिया।
Thanks Bhaji! Stay happy and healthy. Love. https://t.co/MBFMWaUy94
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 3, 2017
385 total views, 1 views today