कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन की शूटिंग स्पेन में शुरू हो गयी है। इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट काफी स्टंट करते और मेहनत करते नजर आएंगे लेकिन शो की शूटिंग से पहले ही सभी कंटेस्टेंट काफी मस्तिभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि टीवी की मशहूर हस्तियां हीना खान, निया शर्मा, बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर, रवि दुबे इस बार शो में हिस्सा ले रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BUcS4EOFySp/?taken-by=niasharma90
शो की महिला कंटेस्टेंट्स में तो जैसे स्टाइलिश और बोल्ड दिखने की होड़ सी शुरू हो गई है। इस शो में नजर आने वाली एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी सेलिब्रिटी निया शर्मा ने स्पेन में अपनी मस्ती के कई फोटो शेयर किए हैं। तो वहीं ‘बिग बॉस-10’ फेम लोपा मुद्रा भी बिकनी अवतार के फोटो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। मोनिका डोबरे और शिबानी दांडेकर स्पेन के एक लोकल पब में सेक्सी डांस कर रहे हैं। टीवी की संस्कारी बहू हिना खान भी यहां काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/BUcsT4MASX6/?taken-by=lopamudraraut
https://www.instagram.com/p/BUbQiayArtj/?taken-by=nias_angels
575 total views, 1 views today